राजनीति व प्रजातंत्र का कारक ग्रह शनि 26 जनवरी को शाम 7.33 बजे अपनी शत्रु राशि वृश्चिक को छोड़कर समराशि धनु में प्रवेश करेगा। वह यहां 1 मई 2019 तक रहेगा।ज्योतिषियों के अनुसार शनि का यह राशि परिवर्तन 30 साल बाद होगा। शनि इससे पहले 18 दिसम्बर 1987 को धनु राशि में आया था। अगली बार 8 दिसम्बर 2046 को धनु राशि में आएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रमोहन दाधीच ने बताया कि शनि का समराशि में प्रवेश आमजन के लिए शुभ फलदायी होगा।
No comments:
Post a Comment