Tuesday, 6 December 2016

2000 CARORE RUPEE KE KALEDHAN KA KHULLSHA....

आयकर विभाग ने कहा है कि नोटबंदी के बाद 130 करोड़ रुपए की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। साथ ही आयकरदाताओं ने करीब 2,000 करोड़ रुपए के बेहिसाबी धन का खुलासा किया है। 


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा, ‘‘आयकर कानून से आगे गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद ऐसे मामलों को प्रवर्तन निदेशालय तथा सीबीआई के पास भेजने का फैसला किया गया है, जो इनमें आपराधिक व्यवहार की जांच और अनिवार्य कार्रवाई करेंगे।


विभाग ने ये भी कहा कि 30 से अधिक मामले ईडी के पास पहले ही भेजे जा चुके हैं और इन्हें सीबीआई को भी भेजा जा रहा है। 


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 8 नवंबर को कालेधन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 और 1,000 के नोट को बंद करने की घोषणा की थी।  


ईडी और सीबीआई को भेजे गए मामलों का ब्योरा देते हुए सीबीडीटी ने कहा कि उसकी मुंबई इकाई ने एक ऐसा मामला भेजा है जिसमें 80 लाख रुपये के नये बड़े नोट पकड़े गए हैं। बेंगलुर की जांच इकाई ने सबसे अधिक 18 मामले ईडी को भेजे हैं। ये ऐसे मामले में जिनमें बड़ी मात्रा में नये बड़े नोट जब्त किए गए हैं।


इन मामलों की जांच जारी
-लुधियाना इकाई ने दो मामले भेजे हैं जिनमें 14,000 डालर और 72 लाख रुपये की नकदी पकड़ी गई है।

-हैदराबाद इकाई ने पांच लोगों से 95 लाख रुपये की नकदी जब्त किए जाने का मामला भेजा है।

-इसी तरह पुणे की इकाई ने एक गैर आवंटित लॉकर से 20 लाख रुपये मिलने का मामला भेजा है। इनमें 10 लाख रुपये नये नोटों में हैं।

-भोपाल इकाई ने दो सर्राफा कारोबारियों के खिलाफ मामले आगे भेजे हैं।

-दिल्ली इकाई ने जो मामले भेजे हैं उनमें एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा का मामला भी है।

No comments: