टीवी के मशहूर शो 'क्राइम पेट्रोल' में निगेटिव भूमिका निभाने वाले राहुल चेलानी की कार से गुरुवार को यहां पुलिस ने लगभग 43 लाख रूपए के नए नोट जब्त किये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नोटों को इटारसी से होशंगाबाद लाए जाने की सूचना पर पुलिस ने शहर के भोपाल तिराहे के समीप राहुल चेलानी की कार को रोका।
कार की तलाशी में पुलिस ने पांच सौ और दो हजार रूपए के नये नोटों के रूप में लगभग 43 लाख रूपए बरामद किये। पुलिस ने इस मामले में राहुल और उसके चालक बृजेश चौरे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया है। इटारसी निवासी राहुल चेलानी ने पुलिस को बताया कि उनका पैसा एक नंबर का है। उनका कहना है कि सीए मुंबई में हैं, पकडे गए नोटों का हिसाब दिया जायेगा।
हाल में राहुल ने टीवी शो क्राइम पेट्रोल में निगेटिव भूमिका निभाई है। इसके अलावा वे कई फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment