Monday, 12 December 2016
BADI KHABAR: LIJIYE 2000 KE NOTE BANDH HO JAYEGA AB
आरएसएस से जुडे आर्थिक विचारक एस. गुरुमूर्ति ने सोमवार को कहा है कि 2 हजार के नोट अगले 5 साल में बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के चलते होने वाली कैश की कमी से निपटने के लिए इस बड़े नोट को छापने का फैसला लिया था। गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गुरुमूर्ति ने कहा कि 2000 हजार रुपए के नोट अगले पांच साल में बंद हो जाएगे। सरकार ने कैश की कमी से निपटने के लिए इस बड़े नोट को छापने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि भविष्य 500 का नोट ही सबसे बड़ी करंसी होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भले ही 2000 रुपए के नोट बंद कर दे, लेकिन छोटी करंसी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद ढाई सौ रुपए और सौ रुपए के नोट होंगे।
आपको बता दें कि संघ के विवेकानंद फाउंडेशन में गुरुमूर्ति अहम स्थान रखते है और नोटबंदी के दौर में सरकार के लोगों ने कई बार उनसे सलाह भी ली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार और आतंकवाद से निपटने में मददगार होगा लेकिन कुछ विपक्षी दल सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि जब एक हजार रूपये के नोट से भ्रष्टाचार बढ रहा था तो दो हजार रूपये का नोट इसे कम करने में कैसा मददगार होगा।
फिलहाल बाजार में छोटी मुद्रा की तंगी को देखते हुए दो हजार रूपए के नोट से खरीदारी करने में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। विपक्षी दलों का यह भी कहना है कि सरकार ने नोटबंदी से होने वाली समस्या से निपटने की तैयारी किए बिना हड़बड़ी में यह फैसला किया है जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
नोटबंदी को लेकर संसद में शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही विपक्षी दल भारी हंगामा कर रहे हैं जिसके कारण दोनों सदनों में पिछले 17 दिनों से कोई कामकाज नहीं हो पाया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी संसद में हंगामे के चलते अपनी नाराजगी जता चुके हैं। उधर, नोटबंदी के बाद से काला धन रखने वालों की धरपकड तेजी से जारी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment