Friday, 9 December 2016

SARAKAAR NE LIYA BADA FAISALA.....AB AAYENGE PLASTIC KE NOTE....

देश में कालेधन को लेकर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी के साहसिक कदम के बाद अब सरकार एक और नया काम करने जा रही है जिसके बारे में शुक्रवार को संसद में बताया गया कि प्लास्टिक करंसी नोटों की छपाई का निर्णय लिया जा चुका है और इसके लिए जरूरी मटीरियल जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक सवाल जिसमें उनसे पूछा गया था कि, क्या आरबीआई की तरफ से कागज के नोटों की जगह प्लास्टिक नोट लाने का कोई प्रस्ताव है? के लिखित जवाब में लोकसभा को अवगत कराया कि, 'प्लास्टिक या पॉलिस्टर की परत वाले नोटों की छपाई का फैसला लिया गया है और मटीरियल खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।'

No comments: