विमुद्रीकरण के बाद से कैश को लेकर परेशान हो रहे लोगों के लिए दस दिसम्बर के बाद कुछ राहत की उम्मीद जग सकती है। बैंक अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि दस दिसम्बर के बाद नया कैश आएगा। जिससे राशि की किल्लत से निजात मिल जाएगी। फिलवक्त बैंकों व एटीएम के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई है। नोटबंदी शुरू होने के बाद एक महीना बीत चुका है। मोदी का आदेश सुनने के बाद 8 नवंबर की रात से ही एटीएम के आगे नोट जमा करवाने की लम्बी कतारें बन गई थी। एक माह बाद भी बैंकों के आगे लोगों की वहीं लम्बी कतारे हैं। इस एक माह के सफर में फर्क इतना ही है कि पहले कतारें पुराने नोट से छुटकारा पाने की थी और अब खातों से नया पैसा निकालने की है। नोटबंदी के बाद पाली की बैंकों को रिजर्व बैंक की ओर से मात्र 200 करोड़ रुपए दो किस्तों में मिल पाया है। इसके चलते जिले की बैंकों में कैश की भारी किल्लत आ गई है। सरकार ने भले की लोगों को एक सप्ताह मंे 24 हजार खाते व एटीएम से 2500 हजार रुपए निकालने की सीमा निर्धारित की है लेकिन, कैश नहीं होने से बैंके उपभोक्ताओं को 2 हजार रुपए से ज्यादा कैश नहीं दे पा रही है। इतना ही नहीं शहर के गिने चुने एटीएम में ही कैश होने से इसमें भी लम्बी कतारें लगी हंै। घंटों लाइनों में खड़ा रहने के बाद भी लोगों को पैसा नहीं मिल पा रहा है। शहर में बुधवार को भी कैश की किल्लत के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर तो लोगों ने अपना आक्रोश भी जताया।
एक माह में ये हुए बदलाव
लोगों में ई-वॉलेट व पोस मशीन का प्रचलन बढ़ा
एक माह शराब का 20 प्रतिशत शराब की बिक्री कम
अनावश्यक खर्च पर लगी रोक
यह आ रही है समस्या
बाजार में 500 का नोट नहीं आने से 2000 के नोट की उपयोगिता नहीं
बैंकों में पर्याप्त कैश नहीं होने से लोगों को परेशानी
उचित समाधान नहीं होने से दिनभर बैंकों के आगे लम्बी कतारें
एक दो एटीएम को छोड़कर किसी में पैसा नहीं
बिक्री मंें आई गिरावट
वाहनों की बिक्री में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई
इलेक्ट्रोनिक सामान की बिक्री में 60 प्रतिशत तक की कमी आई
सब्जी मंडी के भावों में 4 बार गिरावट आई। 40 रुपए प्रतिकिलों की सब्जी 10 ररुपए प्रतिकिलोग्राम हुई।
10 के बाद राहत की उम्मीद
रिजर्व बैंक से अभी तक जिले को 200 करोड़ रुपए मिले हंै। इसमें से भी जालोर व सिरोही की बैंकों को भी कैश दिया गया है। हमने कई बार रिजर्व बैंक के अधिकारियों को अवगत करवाया है। अधिकारियों के जवाब के अनुसार जिले को 10 या 11 दिसंबर को नया कैश मिलने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment