सरकार ने कहा कि नेशनल हाइवे पर 15 दिसंबर तक 500 रुपए के पुराने नोटों को इस्तेमाल किया जा सकेगा। मंत्रालय ने एक निर्देश में कहा है कि टोल चुकाने के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, ई-वॉलेट का प्रयोग भी कर सकते हैं। हालांकि परिवहन मंत्रालय ने साफ किया कि नेशनल हाईवेज पर 200 रुपए से ज्यादा की टोल फ्री के लिए ही 500 के पुराने नोट स्वीकार्य होंगे।इससे पहले केंद्र ने टोल पर पुराने नोट इस्तेमाल करने की समयसीमा 15 दिसंबर से घटाकर 2 दिसंबर कर दी थी। वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने नेशनल हाइवे पर स्िथत टोल बूथों पर कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस, मजिस्ट्रेटों की तैनाती के निर्देश भी जारी किए हैं।सरकार का कहना है कि आरबीआई ने पर्याप्त मात्रा में कैश जारी किए हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। हालांकि सरकार के आश्वासन के बाद भी ज्यादा राहत नहीं मिली और लोगों को बैंकों की लाइन में धक्के खाने पड़ रहे हैं।READ: नोटबंदी का असरः एक परिवार ने की 2 लाख करोड़ अघोषित संपत्ति का खुलासागौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने का एलान आठ नवंबर को किया था। इसके बाद 30 दिसंबर तक बैंकों में पुराने नोट जमा कराने की छूट दी गई थी।READ: बैंक से 24 हजार से ज्यादा निकाल सकेंगे कैश, लेकिन होगी ये शर्त2 दिसंबर को टोल प्लाजा पर 500 रुपए के पुराने नोट लिए जाने की मियाद खत्म होने के बाद कई स्थानों से टोल बूथ कर्मचारियों और लोगों के बीच बहस व झडपों की खबर आई थी। देश भर के ज्यादातर टोल बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है, उसी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने ई-वॉलेट्स और काड्र्स के प्रयोग के निर्देश जारी किए हैं।
No comments:
Post a Comment