RBI ने 100 रुपए के नए नोट निकालने का ऐलान किया है। इससे पहले आरबीआई ने 20 और 50 के नए नोट लाने का एलान किया था। इन सब के बीच महत्वपूर्ण बात ये है कि 20, 50 और 100 के बंद नहीं होंगे वो पहले की तरह चलते रहेंगे। बस नए नोट जारी किए जा रहे हैं।


8 नवंबर को मोदी सरकार ने देश में 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगाने की घोषणा की थी। उसके बाद से ही देश में लोग पैसों की कमी की वजह से बैंको और एटीएम के बाहर लाइन में खड़े हैं पर सरकार के इस निर्णय से वे खुश भी हैं।


बताया जा रहा है कि आरबीआई जो नए नोट निकालने जा रही है वे नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों पर '2016' प्रिंट होगा। 


20 रुपये के नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा। वहीं 50 रुपये के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा। इस बीच अफवाह थी कि 20 और 50 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे, आरबीआई ने ये साफ कर दिया है कि पुराने नोट चलते रहेंगे।