68 वर्षीय जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके ठीक होने की खबरें आ रही थी पर तभी कल शाम उन्हें कार्डियक अरेस्ट (दिल की गति रूकना) आया जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी। इस खबर के बाद उनके चाहने वाले अपोलो हॉस्पिटल के बाहर हजारों की संख्या में जमा हो गए। कोई रो रहा है तो कोई उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है। लोग उनके लिए मरने को भी तैयार हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है। ये सभी दृश्य ये बताते हैं कि तमिलनाडु की जनता के बीच जयललिता (अम्मा) कितनी लोकप्रिय हैं। उनके कई ऐसे किस्से है जिन्हें सुनकर आप भी उनके कायल हो जाएंगे। -अम्मा मिनरल वाटर: 10 रुपये की पानी की बोतल सभी प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशनो और बस अड्डों पर मिलती है।-अम्मा लेपटॉप: लगभग 26 हजार रुपए कीमत का लेपटॉप राज्य के 11 लाख बच्चों में बांटने की योजना शुरू की गई है। -अम्मा फार्मेसी: सभी प्रमुख अस्पतालों में अम्मा फार्मेसी खोली गई हैं जहां सस्ते दरों पर लोगों को दवाएं मिलती हैं। -अम्मा बेबीकिट: नवजात बच्चों की जरूरत के कई सामान होते हैं जो मुफ्त में दिए जाते हैं। -अम्मा सॉल्ट: साल 2014 में ये योजना लांच की गई थी। 25 रुपए किलो बिकने वाले आम नमक की अपेक्षा अम्मा नमक 14 रुपए प्रति किलो मिलता है।-अम्मा कैंटीन: राज्य के सभी शहरों में सस्ते दर पर खाना और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए अम्मा कैंटीन खुली हैं।-अम्मा सीमेंट: इस योजना के तहत गरीब लोगों को सस्ते दर पर अपना मकान बनाने के लिए अम्मा सीमेंट दी जाती है। -अम्मा मोबाइल: राज्य के सभी सहायता समूहों को मुफ्त में अम्मा स्मार्ट फोन दिए गए हैं। -अम्मा मिक्सर: गरीब औरतों को अम्मा मिक्सर मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है। -अम्मा सिनेमा: राज्य में अम्मा थियेटर के लिए सात स्थानों का चयन किया गया है। इसमें सस्ती दरों पर फिल्में दिखाईं जाएंगी। इन सबके अलावा भी अम्मा टीवी, अम्मा मैरिज हॉल्स, अम्मा कॉल सेंटर, बीज, चश्मा, लड़कियों को साइकिल, लड़कों को स्कूल बैग, किताबें, यूनिफार्म भी मुफ्त में दिए जाते हैं।
No comments:
Post a Comment