Tuesday, 6 December 2016

NOTE BANDHI SE PARESHAAN LOGO OR LIYE RAHAT BHARI KHABAR....

सभी श्रेणियों के कटे हुए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली के लिए विद्युत वितरण निगमों की ओर से लागू की हुई मनेस्टी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को आगामी 15 दिसंबर तक मिल सकेगा। अंतिम तिथि तक बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर घरेलू एवं कृषि श्रेणी के नियमित एवं कटे हुए कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ताओं को ब्याज एवं पेनल्टी में सौ फ ीसदी छूट भी मिलेगी।जयपुर डिस्कॉम से मिली जानकारी के अनुसार बिजली की बकाया राशि जमा नहीं कराने के कारण 31 मार्च, 2015 तक या उससे पूर्व सभी श्रेणियों के कटे विद्युत कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए ही बिना ब्याज व पेनल्टी के बकाया राशि जमा कराने के लिए यह योजना लागू की गई है। अब इस योजना का लाभ घरेलू एवं कृषि श्रेणी के नियमित उपभोक्ताओं के साथ ही इन दोनो श्रेणियों के कटे हुए कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। दोनों श्रेणियों के उपभोक्ताओं को बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा और इनको किश्तों में भुगतान की सुविधा नहीं होगी। बिजली चोरी एवं दुरुपयोग से संबंधित बकाया राशि पर इस योजना के तहत छूट नहीं मिलेगी।

No comments: