Tuesday, 6 December 2016

OLA KAIB NE UTHAYA THOSH KADAM....PAISA AAYEGA GHAR.....

मोदी सरकार ने 8 नवंबर को देश में नोटबंदी की घोषणा की थी। उसके बाद से ही लोग पैसों की कमी से परेशान हैं पर उनकी परेशानी को दूर करने का लगातार प्रयास हो रहा है।


अब इसी नकदी समस्या से निजात दिलाने के लिए एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला कैब्स ने निजी क्षेत्र के यस बैंक के साथ साझेदारी की है। ओला की कैब में बैंक की ओर से माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी जो लोगों के घर के नजदीक नकदी सुविधा प्रदान करेगी।


इस सुविधा से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। खास बात ये है कि इसमें आप एक कार्ड से 2000 रुपए निकाल सकते हैं। यह सुविधा देश की 30 जगहों से शुरु होने जा रही है।  


यस बैंक के वरिष्ठ अध्यक्ष रजत मेहता ने कहा, यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। हम ओला के साथ चलते—फिरते समाधान पर काम कर रहे हैं, इसका मतलब नकदी की आपूर्ति के लिए कैब आपके पास आएगी।


हम इस सुविधा को शुरू करने के अंतिम चरण में हैं और हमें उम्मीद है कि इस सेवा की शुरूआत हम हफ्ते भर या ज्यादा से ज्यादा 10 दिन में कर लेंगे। 


यस बैंक और ओला ने कल इस सेवा की शुरूआत की जहां ग्राहक पीओएस मशीन के माध्यम से नकदी आहरण कर सकते हैं। इसमें किसी भी बैंक के ग्राहक 2,000 रपये तक निकासी कर सकते हैं

No comments: