Monday, 5 December 2016

SONA KHARIDNE WALE KE LIYE BADI KHUSHKHABARI....

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 200 रुपए टूटकर 29,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, औद्योगिक माँग आने से चाँदी 200 रुपये चमककर 41,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।


फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 12.3 डॉलर फिसलकर 1,165.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया। कारोबारियों का कहना है कि नोटबंदी के बाद मौजूदा नकदी संकट का असर घरेलू हाजिर बाजार पर दिखा। जौहरियों व खुदरा विक्रेताओं की मांग कमजोर ने भी सोने के भाव पर असर डाला।


बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं में पीली धातु महंगी हो गई है। इससे मांग कमजोर पड़ने से इसमें गिरावट देखी गई।


राष्ट्रीय राजधानी में सोने 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्ध के भाव 200 रुपए टूटकर क्रमश: 29,050 रुपए व 28,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। शनिवार को सोने के भाव 250 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़े थे। वहीं गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम रहे। 


दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 200 रुपए चढ़कर 41,200 रुपए प्रति किलो व चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 40 रुपए चढ़कर 40,365 रुपए प्रति किलो रहे। दूसरी ओर चांदी सिक्का के भाव 74,000-75000 रुपए (लिवाल-बिकवाल) प्रति सैकड़ा रहे।

No comments: