Monday, 5 December 2016

TO KYA YANH HOGI AGALI SARGIKAL....

सर्जिकल स्ट्राइक... और प्यारे देशवासियों... सुनकर ही खौफ पसर जाता है. पहले पाकिस्तान के खिलाफ सरकार का सरहद पर धमाका. उसके बाद कालेधन वालों पर हंटर. सरकार के स्वच्छता अभियान के दो बड़े मिशन तो पूरे हो गये, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि सरकार की जो तीसरी सर्जिल स्ट्राइक होने वाली है वो और भी भयंकर है. 8 नवंबर 2016 की तरह ही प्रधानमंत्री एक बार फिर राष्ट्र के नाम संदेश देने वाले हैं, लेकिन इस बार सरकार का जो मिशन है उसकी कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं. खबर है कि सरकार के मिशन क्लीन से जुड़े इस ड्रीम प्रोजेक्ट की गाज से बड़े-बड़े अच्छों को नानी याद आ जाएगी. पड़ोसी देशों और पड़ोसियों की बढ़ती नापाक हरकतों की वजह से देश में इस कड़े फैसले की लंबे वक्त से जरूरत महसूस की जा रही थी.

No comments: